नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके के अमरोही गांव में एक पत् पत्नी पर प्रआम घातक हमले और हत्या के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के चचेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि इस हमले में महिला के पति की जान चली गई थी। जबकि महिला भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। द्वारका के डीसीपी से संतोष कुमार मीणा के अनुसार 24 जून को 19 साल की किरण दाहिया और 23 साल के उनके पति विनय दाहिया पर कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग की थी, इस हमले में विनय की मौत हो गई थी जबकि किरण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, किरण ने पूछताछ में बताया था कि दोनों सोनीपत के एक ही गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ 13 अगस्त 2020 को शादी की थी।
विनय और किरण को पहले से ही डर था कि किरण के घर वाले उन पर हमला कर सकते हैं, इसलिए दोनों ने सुरक्षा को लेकर अगस्त 2020 में ही चंडीगढ़ हाइकोर्ट में अर्जी भी लगाई थी। कोर्ट ने आवेदन का निपटारा करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनीपत को शिकायत देने के लिए कहा था। पुलिस जांच में पता चला कि कातिलाना हमले में चार लोग शामिल थे, जिनमें किरण का सगा भाई अमन दहिया, उसका चचेरा भाई रोहित दहिया भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक विनय और किरण एक ही गोत्र के थे, इसलिए किरण के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पुलिस ने इस मामले में किरण के चचेरे भाई रोहित दाहिया और उसके साथी रितिक को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने बताया कि हत्या की पूरी साजिश किरण के भाई अमन ने रची थी। उसी ने इन दोनों की हत्या के लिए किरण के चचेरे भाई रोहित, उसके साथी रितिक और एक व्यक्ति को शामिल किया था। फिर 24 जून के पहले इन लोगों ने विनय के घर की रेकी की थी।

Previous articleव्हाट्सऐप ने पेश किया व्यू वंस फीचर – मैसेज सीन होने के बाद अपने आप होगा गायब
Next articleउमर गौतम के करीबी सलाउद्दीन को गुजरात में दबोचा – ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here