नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में काला खत्री-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 बदमाशों को गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। चारों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी के हाथ और पांव में गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों में हत्या का प्रयास और जबरन वसूली के दर्जनों मामलों में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने इनके पास से .32 बोर की 03 पिस्टल और 46 लाइव कारतूस और .30 कैलिबर का एक पिस्टल, 10 लाइव कारतूस और 315 बोर की 02 पिस्टल बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, एनकाउंटर में इनामी बदमाश रोहित, अमित उर्फ कालू, रविंदर यादव और सोनू को गोलियां लगी हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। इस एनकाउंटर में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।

Previous articleटीआरपी के लिए उकसाने वाली खबर दिखाया जाना बंद होना चाहिए: मंत्री जावड़ेकर
Next articleसुलतानपुर में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here