कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद होने के कारण शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए कहा गया है। शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये काफी हद तक छात्रों का तनाव भी कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ये बातें अजमेरी गेट स्थित एंग्लों अरबिक मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या फराह शाजी ने कही।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को ही वाट्सएप के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था कर दी गई थी। सभी विषयों के शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन कार्य प्रपत्र, कार्य पत्रिका व लेखन अभिव्यक्ति के विषय दे रहे हैं ताकि छात्र घर में बैठकर समय व्यर्थ न करें। शैक्षणिक विषयों के साथ-साथ उन्हें योग के नियम भी बताएं जा रहे हैं ताकि वह शारीरिक से भी कमजोर न पड़ें।

इसके अतिरिक्त उनके मानसिक विकास के लिए क्रास वर्ड के अलावा शतरंज खेलने के तरीके बताए जा रहे हैं। यह सभी शैक्षणिक गतिविधियां वाट्सएप के अलावा जूम एप के जरिये संपन्न हो रही हैं। जूम एप में ऑनलाइन आने की जानकारी शिक्षक वाट्सएप पर बच्चों को दे देते हैं। साथ ही सभी कक्षाओं के अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुप में बच्चे समय-समय पर अपने प्रश्न पूछ कर अपनी कठिनाइयों का निवारण भी करते हैं।

छात्रों के लिए कुछ सुझाव

-इन दिनों शिक्षक ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, इसलिए छात्र अपने शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय के दौरान उपलब्ध रहें।

-शैक्षिक और मनोरंजन श्रृंखला देखकर अपने ज्ञान को बढ़ाएं

-अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।

-अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए स्वस्थ भोजन खाएं।

-अपने शरीर को लचीला रखने के लिए घर पर कुछ शारीरिक व्यायाम करें, योग, एरोबिक्स और इनडोर गेम्स खेलें।

-रोजाना एक पेज लिखकर अपनी लिखावट सुधारें।

-अलमारी और कमरों की सफाई करके अपनी मां की मदद करें। इससे हाउस कीपिंग करना सीख जाएंगे।

-रचनात्मक कौशल जैसे कविता, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग, म्यूजिक विकसित करें।

-सकारात्मक गीत गाएं और अपने वीडियो परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा करें।

 

 

Previous article30 हज़ार कोरोना मरीजों के लिए भी तैयार है दिल्ली, अस्पताल में तब्दील होंगे होटल
Next articleघरों में रहकर कोरोना को मात देने में मदद करें, यहीं असली राष्‍ट्र सेवा : सुमित्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here