राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब दिल्ली में एक बार फिर तीन हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रोज़ाना इजाफा देखा जा रहा है।

अब फिर से एक दिन में राजधानी में कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक केस सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 77240 तक पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत के आंकड़े में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 63 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2492 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान जा चुकी है।

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज लगातार रिकवर भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 2326 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 47091 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है। दिल्ली में फिलहाल 27657 कोरोना वायरस के सक्रीय मामले हैं। इसके अलावा होम क्वारनटीन कोरोना मरीजों की तादाद 16249 है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 21144 टेस्ट हुए हैं।

Previous articleदेश के रिमोट और दूर दूराज के क्षेत्रों में बसे 354 गांव में संचार सुविधा देगी सरकार
Next articleपेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा, जानिये आज के भाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here