नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक-3 के तहत दिल्ली की अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली सरकार ने ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को एक सप्ताह तक खोलने की इजाजत दे दी है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग समेत दूसरे जरूरी एहतियात बरतने होंगे। इसके साथ रात के कफ्र्यू को खत्म कर दिया है। वहीं, होटल, हॉस्पिटलिटी सेवाओं और स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की अनुमति दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि अनलॉक-3 में दिल्ली की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौट आएगी। अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत आज लिए गए निर्णयों के तहत दिल्ली सरकार ने रात्रि कफ्र्यू को खत्म कर दिया है। पहले रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर बंदिश थी। वहीं, दिल्ली के होटल अब अस्पतालों से जुड़े हैं, इसलिए दिल्ली सरकार ने होटलों में सामान्य कामकाज शुरू करने करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार को पारित आदेश के तहत दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ट्रायल के आधार पर दिल्ली में स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की अनुमति दी थी। अनलॉक-3 मे फैसला लिया गया है कि भविष्य में सड़क पर चलने वाले फेरीवालों को बिना किसी समय सीमा में अपना काम करने की अनुमति है। अनलॉक-3 में दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा फैसला साप्ताहिक बाजारों को खोलने की इजाजत देने का है। हालांकि, अभी इसे ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को एक सप्ताह के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ काम करने की अनुमति दी है।

Previous articleओबीसी के लिए बढ़ सकती है क्रीमी लेयर की सीमा संसदीय समिति ने की सिफारिश
Next articleकोरोना वैक्सीन डिवलेप में भारत की अहम भूमिका रहेगी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here