नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए आईईडी विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द हो गया है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ”शाह आज या शनिवार को नहीं आ रहे हैं। उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। अगली तारीखों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शाम नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट होने के बाद यह फैसला लिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने नई दिल्ली में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। राजधानी कोलकाता पहुंचने वाले थे।

पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों के बाद होने वाले चुनाव से पहले शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा था

कयास लगाए जा रहे थे कि टीमएसी के कुछ नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। पिछले महीने भी शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था, जिसमें शुभेंदु अधिकारी समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करना था। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह को सबसे पहले शनिवार को मायापुर में इस्कॉन मंदिर जाकर वहां पूजा अर्चना करने थी। इसके बाद, वे ठाकुरनगर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते। वहीं, शाह शनिवार की शाम पार्टी के सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं से भी बात करते।

#Savegajraj

Previous articleराकेश टिकैत के आंसुओं ने दिखाया जबदस्त असर
Next articleबजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here