नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध व समर्थन को लेकर दिल्ली में हिसा को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में बुधवार को भी गुरुग्राम पुलिस अलर्ट रही। खासकर सिरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर एवं कापसहेड़ा बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। बुधवार सुबह से ही सीमावर्ती इलाकों में पुलिस सक्रिय हो गई थी। काफी संख्या में वाहनों की बारीकी से जांच की गई। हालांकि किसी भी वाहन में न ही संदिग्ध व्यक्ति मिला और न सामान मिले। सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही जांच को लेकर वाहन चालकों ने पुलिस का सहयोग किया। जैसे ही रुकने का इशारा किया गया, वैसे ही चालकों ने अपने वाहन रोक दिए। इससे वाहनों की जांच करने में आसानी हुई।

बॉर्डर इलाकों के साथ ही शहर के उन इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है, जिन इलाकों में संदिग्धों के छिपे होने की आशंका रहती है। सभी थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की सभी टीमें भी संदिग्धों के ऊपर नजर रख रही हैं। गुरुग्राम इलाके से दिल्ली में संदिग्ध प्रवेश न करें, इसके लिए बॉर्डर इलाकों के ऊपर विशेष नजर रखी जा रही है। सबसे अधिक सिरहौल बॉर्डर के ऊपर नजर रखी जा रही है क्योंकि वहां से सबसे अधिक लोग दिल्ली में प्रवेश करते हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र: सावरकर संबंधी प्रस्ताव खारिज हुआ तो शिवसेना पर बरसे फडणवीस, सत्ता के लिए ‘‘लाचार’’ बताया
Next articleआसान पेपर देख खिले विद्यार्थियों के चेहरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here