भारत की राजधानी दिल्ली में 9 मई को कोरोना का कोई भी हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं हुआ, हालांकि 10 मई की सुबह ये आंकड़ों को लेकर खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार एक दिन में दिल्ली में 1366 मामले सामने आए हैं, वहीं अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 31309 हो चुकी है। जंहा 9 मई की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1366 नए संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे के दौरान 504 लोग ठीक हुए हैं और सात लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल 31309 संक्रमितों में से 11861 लोग ठीक हो चुके हैं और 18543 केस सक्रिय हैं, वहीं 905 लोगों की मौत हो चुकी है।

31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे 5.50 लाख कोरोना मरीज, 80 हजार बेड की होगी जरूरत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों को सभी मरीजों के लिए खोले जाने पर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच टकराव और भी तेज होता जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मसले को उपराज्यपाल के सामने उठाया।

जंहा इस बारें में दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली कैबिनेट का फैसला पलटने वाले उपराज्यपाल के पास मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पतालों को लेकर न तो कोई योजना है और न ही इस बारे में कोई प्रामाणिक आंकड़े हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि डीडीएमए की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तेजी से दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उससे लगता है कि 30 जून तक एक लाख संक्रमित होंगे और 15 हजार बेड की जरूरत होगी। जबकि 15 जुलाई तक मरीजों की संख्या 2.25 लाख और बेड की जरूरत 33 हजार होगी। 31 जुलाई तक यही आंकड़ा बढ़कर 5.50 लाख तक पहुंचने के आसार है। इस हालात में मरीजों के लिए 80 हजार बेड की जरूरत होगी।

Previous articleमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी खास नसीहत
Next articleसीएम योगी आदित्यनाथ अब कोविड-19 की जांच में तेजी लाने का कर रहे प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here