दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड ईवन योजना का ऐलान करने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल दफ्तरों के समय में परिवर्तन करने को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इस बात के संकेत दिए है। दरअसल वायु प्रदूषण और वाहनों का दबाव कम करने के लिए ऑड ईवन योजना की शुरुआत को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के डिप्टी गवर्नर अनिल बैजल से मुलाकात की है।

वायु प्रदूषण रोकने के लिए दफ्तरों के समय में परिवर्तन
इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए दफ्तरों के समय में परिवर्तन का सुझाव भी दिया है, जिसपर हमारी सरकार निश्चित तौर पर कार्य करेगी। अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, आदरणीय उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया, जिसमें ऑड ईवन भी शामिल है। उन्होंने हमें अपना समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कार्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करने का सुझाव दिया। दिल्ली सरकार निश्चित तौर पर उनके इस विचार पर कार्य करेगी।

वायु प्रदूषण कम करने के उपायों पर विचार
वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मामले पर ट्वीट किया और कहा कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। दिल्ली में वायु प्रदूषण और भीड़ को कम करने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। वायु प्रदूषण और भीड़भाड़ कम करने के लिए दफ्तरों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन सहित अन्य उपाय तलाशने के लिए अनुरोध किया गया।

Previous articleहनीट्रैप मामला : SIT की टीम ने खंगाले 1000 वीडियो, इन लोगों के नाम आ सकते हैं सामने..
Next articleअयोध्या मामला : सर्वोच्च न्यायालय चार हफ्तों में सुनाएगा फैसला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here