दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट काफी चर्चाओं में है। इस सीट पर सभी सियासी दलों की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं, केजरीवाल के सामने साधु-संतों से लेकर DTC के ड्राइवर-कंडक्टर तक नामांकन भरने पहुंचे थे। बता दें कि केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर कुल 81 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे।
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 34 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार निर्दलीय हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर शुक्रवार को अंतिम सूची सामने आ गई है। बता दें कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल 81 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 34 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए हैं।
53 लोगों के नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से रद्द हो गए। जिसके बाद नई दिल्ली सीट पर 28 प्रत्याशी रह गए हैं, जिनके बीच चुनाव में मुकाबला होगा। आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने वालों में भाजपा, कांग्रेस, बसपा जैसी राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों के अलावा दर्जनभर से अधिक ऐसी पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके नाम लोगों ने शायद ही कभी सुने ही ना हों।