आजकल दिल्‍ली में सियासत की चमक हर पार्टी के तरह जननायक जनता पार्टी (JJP) को भी लुभा रही है। जजपा नेता दुष्‍यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री बनने के बाद से बहुत विश्वास से भर गए है। इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) को लेकर दुष्‍यंत की दिल्‍ली में सक्रियता बढ़ गई है। इससे दिल्‍ली में पार्टी की मदद के लिए आए हरियाणा भाजपा के नेता असंमजस में पड़ गए हैं।

दिल्ली को जीतने का प्लान
जननायक जनता पार्टी के सहयोग से भाजपा ने ​हरियाणा में सरकार बनाई है लेकिन जजपा अपने विस्तार के लिए दिल्ली को जीतने का प्लान बना रही है। बता दें कि दिल्‍ली में सक्रिय हरियाणा के भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली में जजपा से समझौता करेगी या नहीं, यह तो हाईकमान के स्तर पर तय होगा लेकिन हरियाणा में इस समय भाजपा-जजपा की स्थायी सरकार चल रही है। दोनों ही दलों के नेताओं का ध्येय यही रहेगा कि दिल्ली में भाजपा की स्थायी और मजबूत सरकार बने। दिल्ली में पानीपत ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा विधायक महीपाल ढांडा ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।

31 नेताओं ने उठाया चुनाव प्रबंधन का जिम्मा
बता दें कि दिल्ली के 16 विधानसभा क्षेत्रों में हरियाणा भाजपा के 31 नेता चुनाव प्रबंधन का जिम्मा उठाए हुए हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार में साझीदार जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला जहां 11 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की बाबत अपनी अगली रणनीति तय करेंगे, वहीं 12 जनवरी को वे नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों की पहली सभा भी करेंगे। मालूम हो कि नजफगढ़ से दुष्यंत चौटाला की पूर्व में पार्टी रही इनेलो के विधायक भी जीत चुके हैं। बताया जाता है कि दुष्‍यंत चौटाला का दिल्‍ली की 12 से अधिक विधानसभा सीटों पर फोकस हैं। वह इन सीटों पर जजपा के प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं।

Previous articleअर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ पीएम मोदी की बैठक
Next article‘टू नेशन थ्योरी’ न तो जिन्ना ने बनाई, न ही सावरकर ने : पीडीपी नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here