भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है। भाजपा द्वारा घोषित की गई फेहरिस्त में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम है। इस लिस्ट में दिल्ली से सभी 7 सांसदों का नाम शामिल किया गया है।

8 फरवरी को मतदान
इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद विजय गोयल का नाम भी शामिल किया गया हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा, जबकि 11 फरवरी को मतगणना कर नतीजे जारी किए जाएंगे। वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को ख़त्म हो रहा है।

CEC की गुरूवार को मीटिंग
इस बीच कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति (CEC) की गुरुवार को की गई मीटिंग के बाद रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को CEC की मीटिंग के दौरान चर्चा के बाद रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जाएगी, जिसमें लगभग 2 दर्जन नाम शामिल किए जा सकते है। फिलहाल भाजपा अपने प्रचार पर फोकस कर रही है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाक की नापाक हरकत, एक बार फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
Next articleदो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, राजभवन में ममता बनर्जी से होगी मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here