दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक केवल 57 प्रतिशत मतदान हुआ। किन्तु नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में हिंसा का सामना कर चुके सीलमपुर और माटियामहल विधानसक्षा में सबसे अधिक मतदान हुआ। मुस्तफाबाद के साथ इन दो सीटों पर सबसे अधिक वोटर देखे गए। वहीं ओखला विधानसभा में 50.05 फीसदी मतदान हुआ। बता दें शाहीन बाग ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है। भाजपा ने शाहीन बाग को इस चुनाव में मुद्दा बनाया था।
चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, उत्तरपूर्व दिल्ली में पड़ने वाली मुस्तफाबाद विधानसभा में रिकॉर्ड स्तर पर शाम पांच बजे तक 66.29 फीसद वोटिंग दर्ज की गई है। बता दें 2015 में यहां से भाजपा ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में भाजपा को महज तीन सीटें ही हासिल हुई थीं। यहां से भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रधान ने तीन बार के कांग्रेस विधायक हसन अहमद को मात दी थी।
वहीं पुरानी दिल्ली स्थित माटियामहल में 65.62 फीसद मदतन दर्ज किया गया है। यहां 21 दिसंबर को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 45 लोग घायल हो गए थे। बता दें 21 दिसंबर को दरियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर एक गाड़ी को आग लगा दी गई थी । पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया था और भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया था।