दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है, हर रोज नए नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली कैंट से विधायक सुरेंदर सिंह कमांडो ने टिकट ना मिलने के बाद अब अपनी ही पार्टी पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। कमांडो सुरेंद्र ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) पैसे लेकर टिकट बेचती है। कमांडो सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पार्टी ने मेरी जगह हारे हुए उम्मीदवार को पैसे लेकर विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।

कमांडो के अनुसार, उससे भी पैसे की मांग की गई थी, तो उसने पार्टी को अपना खेत गिरवी रखकर और दोस्तों से उधार लेकर 25 लाख रुपये दिए थे। किन्तु पार्टी ने उससे 3 से 4 करोड़ की मांग की और जब वह इतने रुपये नहीं दे सका तो पार्टी ने उसका टिकट काट दिया। कमांडो ने आरोप लगाया है कि पैसे के बदले में पार्टी की ओर से चंदे की टिकट भी दी गई थी और कहा गया था कि इससे अपना पैसे पूरे कर लेना।

कमांडो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब उसने पार्टी से कहा कि उसके पास देने के लिए करोड़ों रुपये नहीं है तो उससे कहा गया कि सत्ता में आने के बाद काम करवाने के नाम पर किसी से कमिटमेंट कर उससे पैसे लेकर पार्टी को दे दो और टिकट ले लो। किन्तु जनता के साथ धोखा न करने और अधिक पैसे न देने पर उनका टिकट काटा गया है।

Previous articleLIVE : PM Narendra Modi’s reply to the motion of thanks on the President’s Address in the Lok Sabha
Next articleएक बार फिर सुर्खियों में JNU, छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हुआ छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here