वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग समाप्त होने के बाद भी दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने बड़ी छलांग लगाई। सोना 435 रुपये की तेजी से दो महीने के बाद 40 हजार से ऊपर चला गया है, जबकि चांदी 410 रुपये की बढ़त के साथ 48 हजार रुपये के पार हो गयी।

सोना स्टैंडर्ड 435 की मजबूती 40,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी में भी बहुत तेजी देखी गयी और वह 410 रुपये की तेजी लेकर 48,100 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी। पांच सितंबर के बाद यह पहली दफा है जब सोना 40 हजार के पार चला गया है। पांच सितंबर को सोना 40,470 रुपये तक पहुँच गया था। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोना हाजिर 0.50 डॉलर की मजबूती के साथ 1,512.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर प्रति औंस की कमज़ोरी के साथ 1,511.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी में मामूली तेजी दर्ज की गई। चाँदी हाजिर 0.005 डॉलर की बढ़त के साथ 18.75 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 435 रुपये की बढ़त के साथ 40,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती लेकर 39,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी में भी 100 रुपये की मजबूती देखी गयी और वह 30,300 ग्राम के भाव पर रही।

Previous articleट्रेडिशनल लुक में नजर आईं करीना कपूर
Next articleLIVE: Press Conference of Delhi Dy.CM Manish Sisodia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here