दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक ट्रक से टकरा गई। इससे 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज सैफई पीजीआई में किया जा रहा है। बस में 90 लोग सवार थे। निजी बस जब हाईवे भदाव गांव के पास पहुंची, तब बेकाबू होकर एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। शोर सुनकर मौके स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है की मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए. सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक वहीं थे। हादसे में मारे गए लोगों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने बताया कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला।

वहीं यह भी कहा जा रहा है घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं थोड़ी देर में एक और ने दम तोड़ दिया। सैफई भेजे गए 35 घायलों में से छह की मृत्यु हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई लेकिन आसपास के लोग मौके पर दौड़े। यूपीडा की राहत टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। नगला खंगर पुलिस और डायल 112 भी पहुंच गई।

Previous article30 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर दौरे पर, योजनाओं के कार्यान्वयन की सौपेंगे रिपोर्ट
Next articleफांसी में देरी की वजह से निर्भया की मां का टूटा सब्र, अदालत के बाहर किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here