नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर बम धमाके से उपजे हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपना दौरा भले ही रद्द कर दिया, लेकिन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को एक बार फिर उन्होंने बड़ा झटका दिया है। पिछले साल के अंत में उन्होंने बंगाल जाकर शुभेंदु अधिकारी जैसे प्रभावशाली नेता को बीजेपी में शामिल किया था तो अब ममता के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी सहित टीएमसी के कई बागी नेताओं को उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई है। ये नेता शनिवार शाम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाए गए और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद भगवा दल के सदस्य बन गए।अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी में शामिल होने वालों में राजीब बनर्जी के अलावा विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया और हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती शामिल हैं। इन नताओं को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया।

घोषाल और डालमिया को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निकाला गया है।

नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और अभिनेता रुद्रनिल घोष भी उनके साथ हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इन नेताओं के साथ दिल्ली आए हैं। बनर्जी ने कहा कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है। राजीब उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल से कहा, ”तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा। अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। उन्होंने मुझसे पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी अपने साथ चलने की सूचना देने का आग्रह किया जो बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

भाजपा में उनकी संभावित भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है।

उन्होंने कहा, ”मैं जनता के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।” भाजपा के एक आला नेता ने कहा कि ये लोग आज ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं या फिर लौट सकते हैं और रविवार को उन्हें डुमुरजुला स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया जा सकता है। भगवा दल के सूत्रों के अनुसार अनुसार इन नेताओं को रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल किया जाना था। हालांकि दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया।

अब कार्यक्रम में शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी।

घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा, ”जो लोग छोड़कर गए हैं, उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है और उनमें से अधिकतर को पार्टी में ममता बनर्जी ने शामिल किया था। भविष्य में तृणमूल कांग्रेस सतर्क रहेगी। तृणमूल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ”यदि कोई जाना चाहता है तो क्या किया जा सकता है? हम एक बड़ी पार्टी हैं। हम असंतुष्टों को सेना की तैनाती कर नहीं रोक सकते।

#Savegajraj

Previous articleकेंद्र का राज्यों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश
Next articleआधार की मदद से घर बैठे बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here