दिल्ली की हिंसा को रोकने के लिए जहां दिल्ली में संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं दिल्ली की सुरक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन भी दिल्ली की मदद के लिए अनेक जरूरी कदम उठा रहा है. उत्तर प्रदेश से से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जो लगातार आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा है. वहीं गाजियाबाद से यमुना विहार भजनपुरा होते हुए जाने वाले रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि दिल्ली के दंगों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है जो कि हालात सामान्य होते ही खोल दिया जाएगा. गाजियाबाद जिले के एसएसपी एमानुल ने बताया कि हम दिल्ली पुलिस के लगातार संपर्क में है और बॉर्डर एरिया पर हमारी चौक से 24 घंटे है दिल्ली पुलिस के साथ हम कोर्डिनेट करके स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने में लगे हैं. एस एस पी ने बताया कि गाजियाबाद जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लोकल इंटेलिजेंस नजर बनाए हुए हैं , ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने न दिया जाए ,उन्होनें बताया कि गाजियाबाद – दिल्ली की सीमाओं पर जरूरतमंद लोगों को आने जाने की छूट है. जिसमें मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस वह विदेशी नागरिक ,मीडियाकर्मियों, और जरूरतमंद लोगों को ले जा रही गाड़ियों को में छूट दी गई है. डी० एम० गाजियाबाद ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की व दिल्ली जाने- आने वाले लोगों को सलाह दी कि बहुत जरूरी होने पर ही दिल्ली जाएं.

Previous articleसीएए हिंसा: अदालत ने सीबीएसई से उत्तर पूर्व दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर फैसला करने को कहा
Next articleवीर सावरकर का देश की स्वतंत्रता में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता : शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here