राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और NCR में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्‍तर तक पहुंचने से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं का सामना कर रहे लोगों को इससे जल्‍द ही राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्‍ली में हल्‍की बारिश हो सकती है। वहीं रविवार यानि कल भी दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।

गौरतलब है कि बरसात की वजह से वायु प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट आती है और इससे विजिबिलिटी भी स्पष्ट होती है। वहीं, मौसम साफ हो जाने से लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। मौसम विभाग की मानें तो 2 नवंबर को दिल्‍ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्‍की बारिश हो सकती हैं, जबकि 3 नवंबर यानि रविवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

वहीं 4 और 5 नवंबर को दिल्‍ली में तेज हवाएं चलेंगी। 6 नवंबर को दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा 7 और 8 नवंबर को दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबादी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस एक सप्ताह के दरमियान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तो न्‍यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी।

Previous articleबिहार का ये सूर्य मंदिर सदियों से बना आस्था का केंद्र
Next articleकांग्रेस का मास्टरप्लान, भाजपा को घेरने की बना रही रणनीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here