नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होने की आशंकाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में तेजी से बच्चों के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पटना एम्स के बाद अब दिल्ली के एम्स में भी कोवैक्सिन का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल प्रक्रिया शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि यह ट्रायल प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो सकती है। पटना एम्स के बाद दिल्ली एम्स बच्चों पर कोवैक्सिन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए स्क्रीनिंग शुरू करेगा। भारत बायोटेक को दवा नियामक डीसीजीआई से 11 मई को बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली थी। इसके बाद बीते हफ्ते एम्स पटना ने 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था। डीसीजीआई ने बच्चों पर कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी दी है। कई अन्य संस्थानों के साथ एम्स-दिल्ली को भी ट्रायल साइट के लिए चुना गया है। अन्य संस्थानों में एम्स-पटना और नागपुर स्थित मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शामिल हैं। बीते हफ्ते एम्स पटना के डायरेक्टर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया था कि एम्स पटना ने 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया है। इसके बाद 6-12 साल की उम्र के बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ट्रायल के लिए 2-6 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा।