दिल्‍ली के विधानसभा का शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में उद्यमिता विश्वविद्यालय बिल पारित हुआ है। बिल पर हुई चर्चा में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह ऐतिहासिक बिल है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे।

विश्वविद्यालय में रोजगार करने की शिक्षा दी जाएगी
उन्होंने कहा कि अब युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाला बनाया जाएगा। इस विश्वविद्यालय में रोजगार करने की शिक्षा दी जाएगी। हमारा मानना है कि एक युवा अगर चार लोगों को भी रोजगार प्रदान करेगा तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। केजरीवाल ने कहा है कि हम में से ज्यादातर पहली बार चुनाव लड़ कर यहां आएं हैं। चुनाव से पहले अंतिम दिन अक्सर कोई सदन में नज़र नहीं आता। हम अंतिम बिल इस लिए ला रहे हैं, क्योंकि हम दोबारा आ रहे हैं। हम जिंदगी की अंतिम सांस भी ले रहे होंगे, तब भी देश के बारे में सोच रहे होंगे।

जनता की सेवा करने की आदत डालनी चाहिए
उन्होंने आगी कहा कि हम चुनाव अवश्य जीत रहे हैं, सदन में आज जो बैठे हैं वो कॉन्फिडेंट है यहां बैठे सभी लोग वापस आने वाले हैं। जब सरकार बनी थी, आते ही बिजली की कीमत कम, पानी फ्री और सड़कें बनानी आरंभ की। इसलिए हम अंतिम दिन भी काम कर रहे हैं, जनता की सेवा करने की आदत डालनी चाहिए।

Previous articleउच्च सदन में एसपीजी संशोधन बिल 2019 पारित, कांग्रेसियों ने किया वॉकआउट
Next articleराष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की दिल्ली सरकार से 120 दिन की शिक्षित रोजगार गारंटी की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here