हैदराबाद । दिवंगत अभिनेता चिरंजीवी सरजा की पत्नी व अभिनेत्री मेघना राज और उनके नवजात बेटा दोनों की ही कोरोनो संक्रमित जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही मेघना के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। मेघना राज ने खुद नोट के द्वारा इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे चिंता न करें। उन्होंने विश्वास दिलाकर उनका बेटा, जिसे कन्नड़ अभिनेता के प्रशंसकों द्वारा प्यार से जूनियर चिरू कहा जाता है, वह ठीक है और पूरे समय उसे अपने पास रखती हैं।
मेघना के नोट में लिखा है, ‘सभी को नमस्कार, मेरे पिता, मां, खुद मैं और मेरे छोटे बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हमारे साथ आए हैं। मैं चिरू और मेरे प्रशंसकों से कहना चाहती हूं कि हम सब ठीक हैं… जूनियर सी भी ठीक हैं।हम इस लड़ाई को लड़कर विजयी होकर बाहर आएंगे। चिरंजीवी और मेघना का पहला बच्चा इस साल अक्टूबर में पैदा हुआ था, जिसके चार महीने बाद ही अभिनेता की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी।













