मदरलैंड संवाददाता, देवघर
वर्तमान में लागू अनलॉक-1 के दरम्यान बाबा मंदिर को आम लोगों या श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के द्वारा जानकारी दी गयी कि बाबा मंदिर को खोलने संबंधी निर्णय राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में लिया जायेगा। इस हेतु जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सजग है एवं बाबा मंदिर को आम लोगों/श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है, ताकि बाद में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन व विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो एवं सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे।
उनके द्वारा आगे बताया गया कि आम लोगों/श्रद्धालुओं हेतु मंदिर को खोले जाने एवं कोरोना वायरस से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों की जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है एवं इसका रूपरेखा तैयार किया जा रहा है कि किस प्रकार श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार से मंदिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवेश कराना है एवं प्रांगण में बने गोल घेरे के अनुसार कतारबद्ध करना है। परंतु अनलॉक-1 के मद्देनजर बाबा मंदिर परिसर को आम लोगों/श्रद्धालुओं हेतु खोलने संबंधी अंतिम निर्णय राज्य सरकार एवं श्राइन बोर्ड द्वारा लिया जायेगा व उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में फिलहाल जिला प्रशासन को राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नही हुआ है। ऐसे में जबतक राज्य सरकार के ओर से मंदिर को आम भक्तों के लिए खोले जाने संबंधी दिशा-निर्देश नही प्राप्त होता है, तब तक बाबा मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।