बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। दीपिका ने 31 दिसम्बर को अपने सारे ट्वीट्स और इंस्टाग्राम से तस्वीरों को हटा दिया है और अब उनके इन अकांउट्स पर कोई भी पोस्ट या ट्वीट नहीं है। इसे देखकर लोगों ने सोचा कि किसी ने दीपिका के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैक कर लिया गया है। हालांकि बाद में साफ हो गया कि दीपिका ने खुद ही अपने डीपी चेंज की है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि अचानक से दीपिका के ऐसा करने की वजह क्या रही होगी। इस वक्त ट्विटर पर दीपिका के फॉलोअर्स की संख्या 2.77 करोड़ है, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.25 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि दीपिका इस वक्त राजस्थान में अपने पति रणवीर सिंह संग छुट्टियां मना रही हैं।
सोशल मीडिया से दूरी बनाएंगी लीजा रे
बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि यह एक सेक्रेड रिफ्लेक्शन यानि कि ‘पवित्र प्रतिबिम्ब’ का समय है। लीजा ने ट्वीट किया कि “मैं चाहती हूं कि आप भी इस मौसम की खूबसूरती का एहसास करें, इसके इशारे को समझें। इन्हीं विचारों के साथ आप सभी को एक उम्मीद भरे नए साल की शुभकामनाए देती हूं। एक पवित्र प्रतिबिम्ब के लिए वक्त निकाल रही हूं यानि कि मैं अब अगले साल ऑनलाइन वापस आऊंगी।” उन्होंने कहा कि ‘साल भर में उन्हें जो भी चीजें सीखने को मिली हैं, उन पर वह सोशल मीडिया से दूर रहकर आराम से सोच-विचार करेंगी।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो लीजा आखिरी बार पर्दे पर ‘फोर मोर शॉर्ट्स’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ कृति कुल्हारी, मानवी गागरू, सयानी गुप्ता और बानी जे. भी थीं। दर्शक इस शो के साथ भलीभांति तालमेल बिठा पाए हैं, जिसके चलते शो और इसमें कलाकारों के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है।
बर्गर का लुफ्त उठाते नजर आईं अनन्या
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुफ्त उठाती दिखाई पड़ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं।” वहीं, वर्कफ्रंट पर अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आई थीं। इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा।
वरुण के लिए प्रतिक्रिया सबसे महत्वपूर्ण
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का कहना है कि आम आदमी की प्रतिक्रिया ही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसीलिए वह केवल जनता के लिए काम करते हैं। वरुण के अब तक के करियर ग्राफ को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा बड़ी आबादी के लिए हीरो बनने की है। वरुण ने बताया कि “हां, मैं मास फिल्मों का भरपूर आनंद लेता हूं। मुझे लगता है कि जब मैं ऐसी फिल्में करता हूं तो मेरे लिए किसी धमाके की तरह होता है। यह करना मुश्किल है और आपको ऐसी फिल्में करते समय बहुत भरोसा होना चाहिए। मैं इसका आनंद लेता हूं। जाहिर है फिल्म बनाने के पीछे कोशिश हर किसी को खुश करने की होती है लेकिन आम आदमी से जो प्रतिक्रिया मिलती है, वह सबसे महत्वपूर्ण है।” हाल ही में वरुण की नई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।














