मदरलैंड संवाददाता, दारौंदा (सीवान)
दारौंदा (सीवान) ।दारौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अंचलाधिकारी पारस नाथ राय ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की दुकान एवं सीएसपी बैंकों की जांच किया।जांच के दौरान कार्डधारियों से सही आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। श्री राय ने प्रखंड के कटवार,चकरी, पांडेपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभुनाथ सिंह, चकरी के दुकानदार अजीत सिंह रुकुन्दीपुर के दुकानों का जांच किया।जांच के बारे में लाभुकों ने आवंटन के बारे में सही जानकारी दिया है। श्री राय ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की रजिस्टर, कैश मेमो, पॉस मशीन एवं वजन की जांच किया।लाभुकों की दी गई जानकारी एवं रजिस्टर से मिलान करने पर सही पाया।डीलर को आदेश दिया कि इस महामारी में किसी लाभुक के साथ अभद्र व्यवहार एवं राशन की कटौती नही करना है।आप समय से सभी लाभुकों को राशन दे दे।लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए।अनाज का वितरण करे।दो लोगो के बीच तीन मीटर की दूरी बनाकर रखने वाले को ही राशन देना है।वहीं सीएसपी सेंटर पर भीड़ को देखते हुए।सीएसपी संचालक को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने का आदेश दिया।