वाशिंगटन। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्व में कुल संक्रमित जहां 1.72 करोड़ से अधिक हो गए हैं वहीं मृतकों की संख्या भी 6.70 लाख पार कर गई है। अमेरिका और ब्राजील इससे सर्वाधिक प्रभावित हैं, जबकि ब्रिटेन में यूरोपीय देशों के भीतर महामारी की दूसरी लहर को लेकर चिंता जताई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 45.68 लाख को पार कर गई, वहीं देश में अब तक 1.53 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 1,156 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जबकि 50,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए। दूसरी तरफ, ब्राजील में मरने वालों की संख्या 90,000 का आंकड़ा पार कर गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। उधर, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि यूरोप में संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर फैली चिंता के बीच देश की सरकार जरूरत पडऩे पर सुरक्षा के लिए क्वारंटीन के सख्त मानक अपनाने में भी संकोच नहीं करेगी।