सिडनी । मेजबान ऑस्ट्रलिया ने दूसरे टी20 क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरूआत करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड के अर्धशतक 54 और अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की 46 रन की पारी की सहायता से चार विकेट पर 194 रन बनाये
भारत की ओर से युव गेंदबाज टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में कसी गेंदबाजी कर मेजबान बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवर में तेजी से 62 रन बना दिये।
वेड ने आस्ट्रेलियाई पारी की तेज शुरूआत की। 10 बाउंड्री लगायी और एक छक्का जड़ा। वेड ने पहले ओवर में दीपक चाहर पर तीन चौके लगाकर 13 रन बटोरे। दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का जमाया। वेड ने शारदुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर चार रन बना लिए। सुंदर ने चौथे ओवर में 15 रन दिये और फिर वेड ने ठाकुर पर 12 रन जोड़े जिससे मेजबानों ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर दिये। नटराजन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया जिससे आस्ट्रेलिया ने डार्सी शार्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया।
वेड की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने चहल की गेंद पर चौका लगाकर महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। विराट ने कवर पर वेड का आसान कैच छोड़ दिया पर वेड रन दौड़ पड़े वहीं स्मिथ ने ऐसा नहीं किया। जिससे कोहली ने विकेटकीपर लोकेश राहुल की ओर गेंद फेंकी और वेड रन आउट हुए। स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाये लेकिन शारदुल ठाकुर का शिकार हो गये। इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय बनाये रखी