देश l की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिकल्स कंपनी बजाज को दूसरी तिमाही में अच्छा प्रतिसाद मिला। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि आय में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 53.11 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 32.54 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि हुई थी। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,226.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,106.80 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अप्रैल-जून में विनिर्माण, बिक्री और विपणन गतिविधियां अस्थाई रूप से स्थगित रही, हालांकि बाद में सुधार हुआ।

Previous articleबिहार कांग्रेसाध्यक्ष ने एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम करार दिया, बोले- चुनाव में नहीं होगा कोई
Next article6 नवंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here