मदरलैंड संवाददाता,

जिले में अप्रवासी मजदूरों  का आना बदस्तूर जारी है शुक्रवार को  दूसरी बार श्रमिक स्पेसल ट्रेन सुपौल आयी जिस मे  जयपुर में फँसे सुपौल जिले के सात सौं मजदूर ,छात्र को लेकर पहुँची स्पेशल ट्रेन की अगवाई में जिला पदाधिकारी  महेंद्र कुमार पुलिस मुखिया सुपौल  मनोज कुमार सहित प्रशाशनिक आलाधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे वही रेलवे परिसर के चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की  गई थी  हलाँकि ट्रेन काफी विलंब से सुपौल  पहुंची जब की दीन के नौ बजे पहुंचना था वही  रात के नौ बजे  सुपौल पहुंची जहाँ स्टेशन  प्रशाशनिक मुकम्मल व्यवस्था से बारी बारी कर सभी यात्रियों के बीच सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को पंगतिबद्ध उताड़ कर थर्मल स्क्रीनिग किया,फिर यात्रियों को मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित जांच किया गया, जांचोपरांत सभी प्रवासी यात्रियों को निबंधित कर नाश्ते के पैकेट और पानी देकर बस से स्थानीय स्टेडियम ले जाया गया , जहाँ से जिले के विभिन्न प्रखंड के लिये लगी बसों के द्वारा प्रखंड में भेजने की मुकम्मल तैयारी की जायेगी l

Click & Subscribe

Previous articleअस्पताल प्रसासन प्रसव पीड़िता को नही दिया एम्बुलेंस, दर्द से कराहती रही पीड़िता
Next articleबड़हरिया के क्वॉरेंटाइन  सेंटरों पर पसरा सन्नाटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here