- बच्चे को भी पति ने लिया छीन।
मदरलैण्ड/बेगूसराय
भाभी के साथ नाजायज संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया. इतना ही नहीं तीन छोटे- छोटे बच्चियों को भी माँ से अलग कर अपने पास रख लिया.पीड़ित पत्नी न्याय के लिए दर- दर भटक रही है.पीड़िता ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है.
पीड़िता व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी लखन चौधरी की विवाहिता पुत्री हीरा देवी ने स्थानीय पुलिस को बताया है कि उसकी शादी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत महथी गांव निवासी खिंडी महतो के पुत्र संतोष महतो से लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी. उसे तीन पुत्रियां हैं, जिसमें 4 वर्ष की चंदा कुमारी, 2 वर्ष की प्रीति कुमारी एवं 4 माह की एक दुधमुंही बच्ची भी शामिल है. उसने बताया है कि उसके पति का बगल की एक दूसरी महिला जो रिश्ते में भाभी है. उससे नाजायज रिश्ता है. उसने कई बार आपत्तिजनक हालत में अपने पति को उस महिला के साथ देखा है. इस नाजायज रिश्ता का विरोध करने पर उसका पति उसके साथ अक्सर गाली गलौज व मारपीट करते रहता है. कई बार उसके पति ने उसकी हत्या कर देने का भी प्रयास किया, परंतु पड़ोसियों के आ जाने से उसकी जान बच हुई है. पीड़िता ने बताया है कि उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया है और तीनों बच्चियों को भी छीन लिया है. इस संदर्भ में खोदावंदपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी विभूतिपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पीड़िता से उसी थाना में आवेदन देने के लिए कहा गया है. वह भी अपने स्तर से इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने का प्रयास करेगें.