नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में बच्चों और युवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। कोरोना से संक्रमित बच्चों में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं हैं। पांच साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चे अपने परिजनों के जरिये महामारी की चपेट में आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, 5 राज्यों में 79,688 बच्चे पिछले एक माह में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
महाराष्ट्र में 60,684 बच्चे 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 9882 बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं। छत्तीसगढ़ में 5940 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 922 पांच साल से कम उम्र के हैं। कर्नाटक में 7327 बच्चे महामारी की चपेट में इस दौरान आए हैं, जिनमें 871 पांच साल से भी छोटे हैं। यूपी में 3004 बच्चे एक महीने में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 471 पांच साल से भी कम आयु वर्ग के हैं।