मदरलैण्ड संवाददाता, मशरक(सारण)।
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के गांवों दिल्ली और सिवान से पैदल चलकर आये चार लोगों का स्थानीय पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रिनिग टेस्ट पर कोरोना जैसे कोई लक्षण नही पाए जाने के बाद उन्हें घर जाने दिया। वहीं चिकित्सक डॉ श्री कश्यप ने सबको घर मे ही 14 दिनों तक अलग में रहने का निर्देश दिया और यदि किसी में सर्दी, खासी बुखार जैसे लक्षण पाए जाने पर तुरन्त पीएचसी कन्ट्रोल को सूचित करने की बात कही। इसके बाद चार व्यक्ति में एक महिला समेत दो बच्चे और एक युवक को घर जाने दिया गया। इन सभी के लौट के आने पर गांव के लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है।मालूम हो कि चारो लोगों में एक युवक यूपी नोएडा में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था,कोरोना को लेकर लॉक डाउन होने पर खाने पीने का अभाव होने लगा तों घर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव के लिए साइकिल से ही चल पड़ा,दो सप्ताह से चलकर रास्ते मे रूक कर यहाँ पहुँचने की बात कही। वहीं महिला और बच्चे सिवान शहर के सटे गांव में अपने संबंधी के यहां शादी में गयी थी पर लाॅक डाउन की वजह से शादी कार्यक्रम स्थगित हो गया तो पैदल अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अपने गांव सनकौली आ गयी। चारों का स्वास्थ्य जांच के बाद घर जाने दिया गया