मदरलैंड सरोज आचार्या,देवघर
देवघर डीसी नैन्सी सहाय, एसपी एनके सिंह समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी बुधवार को सारवां प्रखंड के गमहरिया गांव पहुंचे। ज्ञात हो कि इस गांव में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक मामला सामने आया था। इस बाबत देवघर डीसी ने जानकारी दी कि गांव को सील किया गया है। उसी क्रम में वहां के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। साथ ही गांव में राशन, फल और सब्जी पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को कोरेनटाइन किया गया है।
वहीं देवघर एसपी एनके सिंह ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से गांव की निगरानी की जाएगी। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के सीधे कांटेक्ट में आने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
बहरहाल, देवघर डीसी ने बताया कि इस माहौल में किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। जिला प्रशासन मामले पर गंभीर नजर बनाए हुए है।