नई दिल्ली। देश में कोविड-19 टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। देशभर में 80 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया है। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई भी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा। केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है। कुछ दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों के लिए फ्री में वैक्सीनेशन की घोषणा की थी। नई टीकाकरण नीति के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने कंपनियों से 75 फीसदी वैक्सीन खुद रही है जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं। नई नीति के अनुसार केंद्र सरकार अब खुद टीका खरीदेगी और फिर राज्यों को सप्लाई करेगी। इससे पहले राज्यों को खुद टीका खरीदने को कहा गया था। रिकॉर्ड टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या खुश करने वाली है. कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बनी हुई है. उन सभी को बधाई, जिन्होंने टीका लगवाया और सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को भी बधाई जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिल सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड के टीके की 2.98 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी उपलब्ध है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक टीके की 29,35,04,820 खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को केंद्र के मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की गई है। उसने कहा कि सोमवार की सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से कुल खपत, बर्बादी सहित, 26,36,26,884 खुराक है।

Previous articleभाजपा के मुकाबले के लिए तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज
Next articleवैक्सीन को भी बेसअर कर रहा कोरोना का डेल्टा वैरिएंट: डब्ल्यूएचओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here