मंगलवार से लॉकडाउन के बीच ट्रेनों की अभूतपूर्व देशव्यापी बंदी के बाद उम्मीदों की रेल फिर से दौड़ने लगी है। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद, पटना और बंगलुरु से मंगलवार को कुल आठ राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरु हुईं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 50 दिनों बाद तीन स्पेशल ट्रेनें लगभग साढ़े तीन हजार यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर रवाना हुईं।
बता दें कि नई दिल्ली-विलासपुर राजधानी एक्सप्रेस को बंदी के बाद चलने वाली पहली ट्रेन बनी। ट्रेनों में सवारियों को बैठने से पहले कड़ी जांच परख के साथ उनके सामानों को सैनेटाइज किया गया। रेल यात्रियों के अपने गंतव्य वाले स्टेशनों पर पहुंचने पर उन्हें अपने घर पहुंचाने अथवा क्वारंटीन करने आदि का फैसला संबंधित राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया।
इसके अलावा राजधानी दिल्ली से बिलासपुर के लिए छूटने वाली पहली ट्रेन में 741 पीएनआर वाले टिकटों पर कुल 1177 सवारियां यात्रा कर रही हैं जबकि डिब्रूगढ़ वाली राजधानी एक्सप्रेस में 442 पीएनआर वाले टिकटों पर कुल 1122 यात्री जा रहे हैं। नई दिल्ली-बंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से 804 पीएनआर वाले टिकटों पर 1162 यात्रियों ने यात्रा शुरु की। स्टेशन पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों से आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बारे में पूछा गया, जिसमें से लगभग सभी ने हां में जवाब दिया।