हरप्रीत सिंह
मदरलैंड, लुधियाना

लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुबंर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा।जिसमें उन्होंने भारत सरकार तथा पंजाब सरकार द्वारा सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दुकाने और बाज़ार खोलने के फैंसले को लेकर सरकार का धन्यवाद कर आभार जताया। गुबंर ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने दुकाने खोलने की अनुमति दी है उसी प्रकार सरकार रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों को खोलने की भी अनुमति दे।क्योंकि कोरोना के चलते कर्फ़्यू लगने से क़रीब दो महीनों से दुकाने बंद होने के कारण दुकानदारों को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ा है,दुकाने खुलने से दुकानदारों को थोड़ी राहत मिल सकेगी।जिस्से इन दुकानदारों की रोज़ी रोटी और कामकाज फ़िर से चल सकेगा

गुबंर ने कहा कि देशहित में सरकार के हर फैंसले का सन्मान करेंगे।सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते दुकानों को खोलने के लिए जो सावधानियां या निर्देश दिए गए है, उनका पूरा तरह से  पालन किया जाएगा।

गुबंर ने सरकार से आग्रह करते हुए पत्र में लिखा कि जिस प्रकार रविवार को सभी सरकारी कामों की छुट्टी होती है उसी तरह जरुरी वस्तुओं,दवाईयों आदि दुकाने छोड़ कर बाकी सभी प्रकार की दुकाने की हफ़्ते में एक दिन सरकारी रूप से छुट्टी होनी चाहिए,सरकार यह नियम पूर्णरूप से लगभग एक साल तक लागू करे।इससे कोरोना की कड़ी तोड़ने में सहायता मिलेगी और साथ ही बिजली की भी बचत होगी।

इस मौके पर उनके साथ, सुखबीर सिंह, जगदीश कुमार,कमल शर्मा ,विनोद बांसल आदि मौजूद रहे।

Click & Subscribe

Previous articleएसीपी सिटी वरियाम सिंह को मांग पत्र देकर सराफा बाजार की दुकानें खुलवाने की अपील
Next articleअनुपम खेर ने वीडियो जारी कर लोगों का हौसला किया बुलंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here