मदरलैंण्ड/बेतिया
पश्चिम चम्पारण के मझौलिया एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गये लूट की घटना का पर्दाफाश पश्चिम चम्पारण, की पुलिस ने कर दिया है।पुलिस ने अपनी छापेमारी दोरान1. देशी कट्टा -04,जिन्दा कारतूस -01,  मोटरसाईकिल – 03, मोबाईल -02 जहाँ बरामद किया है। वहीं चार लोग को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय के सन्दर्भ में पुलिस  ने जाकारी देते हुए आगे बताया है कि उक्त संबंध में मझौलिया थाना कांड सं0-84 / 2022 दिनांक-02.02.2022 धारा 392 भा०द०वि० एवं गोपालपुर थाना कांड सं0-13/ 2022 दिनांक 09.02.2022 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। उक्त कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया था। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग प्राप्त कर उक्त घटना का त्वरित उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर घटना में शामिल 1.अमित कुमार मिश्रा उर्फ बादल कुमार मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष पिता चुन्नु मिश्रा ग्रामo -जोकहाँ थाना-मनुआपुल ओ०पी० जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके निशानदेही पर घटना में संलिप्त 2. फैजान आलम उम्र करीब 18 वर्ष पिता-शेख इख्तखार उर्फ गफार ग्राम शेख धुर्वा थाना-मनुआपुल ओ०पी० जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं 02 अन्य अभियुक्तों को 04 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 लूट की मोटरसाईकिल 02 लूट की मोबाईल एवं 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
 इस संबंध में चनपटिया (कुमारबाग ओ०पी०) थाना कांड सं0-64/ 2022 दिनांक 10.02.2022 धारा-412 / 413 भा0द0वि0 एवं 25 (1- बी) ए/26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त अभियुक्तों के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान के दौरान मझौलिया एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में घटित लूट के उपरोक्त कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है।
Previous articleविकास प्रबंधन संस्थान, पटना के प्रोफेसरों ने जाना कैसे कम समय में विकसित किया गया बेतिया मॉडल।
Next articleराज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 169.73 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here