मदरलैंड संवाददाता,

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एमएचए द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे रामगढ़ जिला  के प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों का वापस लौटना लगातार जारी है।
 शुक्रवार को देश के अलग-अलग राज्यों से लोग रामगढ़ पहुंचे जिसमें छत्तीसगढ़ से बस के माध्यम से 10, केरला से विशेष ट्रेन के माध्यम से जसीडीह पहुंचने के बाद बस के माध्यम से रामगढ़ 13 एवं केरला के एर्नाकुलम से विशेष ट्रेन के माध्यम से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बस के माध्यम से रामगढ़ 31 लोग रामगढ़ पहुंचे।
अलग-अलग राज्यों से रामगढ़ वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों के जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जिले के अलग-अलग सीमाओं पर चिन्हित किए गए स्क्रीनिंग सेंटर पर स्क्रीनिंग करते एवं सभी को मास्क सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराते हुए अपने-अपने घर भेजने की व्यवस्था की गई।
गौरतलब हो कि अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों को अनिवार्य रूप से होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की 28 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleआरोग्य दिवस सह नियमित टीकाकरण किया गया शुरू।
Next articleकोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले चला जागरूकता अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here