पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया और देश के कोने कोने में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण और मौत का आंकड़ा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के कोने कोने छोटे बड़े देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज होता जा रहा है, हर दिन इस वायरस के कारण न जाने ऐसे कितने मासूम परिवार है जो कोरोना वायरस की चपेट में आने मौत का शिकार भी हो चुके है लेकिन अब भी इस वायरस से कोई खास निलात नहीं मिल पाया है, और यदि हम बात करे दुनिया भर में मरने वालों की तो अब तक 2 लाख 17 हजार से अधिक मौते हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में भी 19 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 565 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। बहुत दिनों के बाद लद्दाख में भी दो नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में भी तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 28 मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 663 पर पहुंच गई। दो लोगों की मौत भी हुई है।

Previous articleसामूहिक नमाज में शामिल होने जा रहे लोगों को रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव
Next articleमध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस यूपी लाये जाने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here