वायू प्रदूषण से हर साल जाती है करोड़ों लोगों की जान
नई ‎दिल्ली। हमारे देश को वायु प्रदूषण ने बुरी तरह जकड़ चुका है। आज देश के ज्यादातर शहर जहरीली हवाओं की चपेट में हैं। वायु प्रदूषण की वजह से देश में हर साल करोड़ों लोगों की जान जाती है। वायु प्रदूषण के चलते इंसान कई बीमारियों का शिकार बन सकता है। वायु प्रदूषण आपके दिमाग और आंखों दोनों को प्रभावित करता है।
इंसान को स्टोक, डिमेंशिया और पार्किंसन जैसे दिमाग संबंधी रोग वायु प्रदूषण से होते हैं। जबकि आंखें कंजाक्टिविटिस, ब्लेफेराइटिस और मोतियां बिंद जैसी बीमारियों की शिकार बन सकती हैं। आंखों के अलावा दिल और फेफड़ों के लिए वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा खतरनाक है। इससे दिल का दौरा, हाइपरटेंशन, दिल का फेल होना और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियां अपना शिकार बना सकती हैं। इससे फेफड़ों का कैंसर और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस भी हो सकता है। वायु प्रदूषण के चलते हमारा लिवर हेपेटिक स्टीटोसिस और कैंसर का शिकार हो सकता है। जबकि खून में ल्यूकेमिया, खून बहने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। एनीमिया और सिकल सेल क्राइसिस का भी इंसान शिकार हो सकता है। वायु प्रदूषण से गैस्ट्रिक कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और पेट के दूसरे रोग हो सकते हैं।
दूसरी तरफ इससे किडनी कैंसर, ब्लैडर कैंसर आदि रोग भी अपना शिकार बना सकते हैं। लगातार खराब हवा में रहने का एक खराब नतीजा ये भी होता है कि इससे गठिया का रोग हो सकता है। इसके अलावा फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ सकता है। वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित नाक और त्वचा होता है। इससे राइनाइटिस यानि नाक की एलर्जी और झुर्रियां, पित्ती और दूसरे त्वचा रोग भी हो सकते हैं।मोटापे के पीछे का एक कारण वायु प्रदूषण भी है, ये आपको जानकर हैरानी होगी। प्रदूषण से मेटाबॉलिक सिंड्रोम से वजन में इजाफा होता है। वहीं अग्नाशय में टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज हो सकती है।

Previous articleएस्ट्राजेनेका का टीका पूरी तरह सुरक्षित, नहीं कोई खतरा, जारी रखें वैक्सीनेशन : डब्ल्यूएचओ
Next articleबजट कीमत में इस दिन नोकिया जी10 हो सकता है लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here