नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को याद करता है। कांग्रेस के अनुभवी नेता, राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय दिया जाता है।

मोदी ने ट्वीट किया, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को उनकी 100 जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत राष्ट्रीय विकास में उनके व्यापक योगदान को याद करता है। वे असाधारण ज्ञान एवं बुद्धिमता के धनी थे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल के अपने रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ की एक क्लिप भी साझा की जिसमें उन्होंने राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Previous articleराव के नेतृत्व में बड़े आर्थिक बदलावों का गवाह बना देश, खत्म हुआ लाइसेंस राज : कांग्रेस
Next articleभारत में आर्थिक सुधारों के निर्विवाद पथ प्रदर्शक थे नरसिम्हा राव : नायडू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here