मदरलैंड संवाददाता,

प्रमुख मांगें:-
1) फ्रीलांस जॉर्नलिस्ट एवम कैमरा पर्सन्स को 50 लाख का जीवन बीमा दिया जाए

2) इनका मीडिया कार्ड जारी कर अन्य मानित पत्रकारों जैसी सुविधा दी जाए।

3) फोटो जॉर्नलिस्टस एवम अन्य स्वतंत्र पत्रकारों को निःशुल्क बस, मेट्रो यात्रा की सुविधा दी जाए।

4) इनकी नौकरी की सुरक्षा तथा ई इस आई कि सुविधा के साथ साथ साथ निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाए।

5) अन्य कोरोना फाइटर को दी जाने वाली सुविधा जैसी हीं सुविधा दी जाए

6) कोरोना काल की विपरीत आर्थिक परिस्थितियों से निपटाने के लिए कम से कम रु 10000/- मासिक भत्ता दिया जाए

आज दिनांक 12/05/20 को देश के शीर्ष पत्रकार संगठन वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंध भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार एवम फोटो जर्नलिस्ट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक का संचालन वरिष्ठ फोटो जॉर्नलिस्ट श्री वरुण अरोड़ा ने किया। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सबों की समस्याएं सुनी और मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने भी सभी को संबोधित कर उत्साहित किया। किसी भी स्वतंत्र पत्रकार को समस्याएं नही आने दी जाएगी तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास का आश्वाशन दिया। इस बैठक में दिल्ली के वरिष्ठ फोटो जॉर्नलिस्ट श्री राधाकृष्ण (दिल्ली), श्री नरेश कुमार (दिल्ली), श्री संदीप कुमार (दिल्ली), श्री विजेंद्र कुमार (नोएडा), श्री संजय शर्मा (फरीदाबाद), श्री मनोज कुमार (दिल्ली), श्री जगदीश प्रकाश (दिल्ली), श्री रूपेश सिंह (फरीदाबाद) ,श्री सुरेन्द्र द्विवेदी (गाज़ियाबाद), श्री सुनील सिंह (नोएडा), श्री सुनील सूर्यवंसी (फरीदाबाद) आदि मौजूद रहे। सबों को आपसी सहयोग और सहायता के साथ साथ अपनी सुरक्षा की कामना के साथ हीं बैठक का समापन हुआ।

Click & Subscribe

Previous articleदस किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलकर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ माँ का फर्ज निभा रही है नर्स -नूतन, अपने घर के घरेलू कार्य को निभाते हुए कोरेना के जंग में उनके बच्चे व पति हौसला बढ़ाने में पीछे नहीं।
Next articleपटना में अपराधियों का तांडव, ईट से कुच कर युवक की हत्या 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here