नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है। देश में जून अब सुकून देने लगा है, क्योंकि करीब दो महीने बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 1.20 लाख नए केस सामने आए हैं, जो बीते 58 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से लगातार नौवें दिन कोरोना के रोजाना मिलने वाले नए मामले दो लाख से कम रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोन वायरस के एक्टिव केसों में 80 हजार 740 की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही इसी दौरान 1,97,894 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस तरह से बीते 23 दिनों से लगातार नए मरीजों की संख्या में ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक है। देश में कुल 2.67 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, मौतों की बात करें तो इस मोर्चे पर चिंता बरकरार है। देश में बीते 24 घंटे में 3380 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई है। एक्टिव केसों में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 15,55,248 आ गया है।

Previous articleसीट छोड़ने वाले जूडॉ से वसूलेंगे तीस लाख रुपए हड़ताली जूनियर डॉक्टरों पर राज्य सरकार ने ‎दिखाई सख्ती
Next articleट्विटर ने अनवेरिफाइड किया उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट हटाया ब्लू टिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here