नई दिल्ली । भारतीय रेलवे की ओर से दीवाली बाद देशवासियों को एक और हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। देश को 10 नवंबर को 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी। जो स्पीड पकड़ने के मामले में जापान की बुलेट ट्रेन को भी टक्कर दे देती है। यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नऊ, बेंगलुरु और मैसुरु को कनेक्ट करेगी। बता दें कि अब तक देश में चार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 5वीं वंदे भारत ट्रेन 10 नवंबर 2022 को लांच होगी और यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु रूट पर चलेगी। बता दें कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर और मनोहर लाल खट्टकर इस हाई स्पीड ट्रेन में सफर करते दिखे थे। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चार रूटों पर लांच हो चुकी है।
जैसे-जैसे नई वंदे भारत ट्रेन लांच हो रही है, उसमें बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछली 2 ट्रेनों के मुकाबले हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं। वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है। यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच इसतरह के हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी। सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है।

Previous articleकिम जोंग उन की निगरानी उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया
Next articleईसरो के जीएसएलवी एमके3 की पहली कमर्शियल उड़ान 23 को सुबह 7 बजे श्रीहरिकोटा से होगी लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here