लॉकडाउन के दूसरे चरण को खत्म होने में अब केवल 2 दिन का वक़्त बचा है किन्तु कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 35 हजार 43 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1993 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की जान गई है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 1147 हो गई है।

– देश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8889 हो गई है। रिकवरी दर 25.36% है।

– महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़कर 9915 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 583 नए मामले सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 432 पहुंच गई है।

– मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 7061 हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना से हुई 20 लोगों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है।

– मुंबई में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पाट धारावी में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 369 हो गई है। अब तक 18 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

– दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 3500 के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र में प्लाज्मा थेरेपी लेने वाले पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
Next articleमध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अब तक 28 नए संक्रमित मरीज मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here