नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी से बिगड़े हालात अब कंट्रोल में हैं। लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए और 6148 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि बीते दिन 63,463 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले मंगलवार को 92,596 केस दर्ज किए गए थे। आज देश में लगातार 28वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 9 जून तक देशभर में 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 79 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 37 करोड़ 21 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है।देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। बिहार में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने भारी संशोधन किया है। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 9,429 हो गया है। आपको बता दें, मंगलवार को आंकड़ा 5,458 था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जो आंकड़ा 5,478 था उसमें 3,951 अन्य मौतों का आंकड़ा शामिल कर दिया गया जिसके बाद कुल संख्या 9,429 हो गई है। हालांकि विभाग द्वारा ये साफ नहीं किया गया है कि ये मौतें कब हुई हैं।

Previous articleकोरोना से मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस
Next articleआखिरकार केंद्र सरकार की सख्ती के आगे झुका ट्विटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here