देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 81 हजार 970 हो गए हैं। जिनमें से 51 हजार 401 लोग अभी भी कोरोना के संक्रमण से पीड़ित हैं. जबकि इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 27 हजार 920 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरने वालों की तादाद बढ़कर 2649 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3967 नए केस सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर बरपाया है।यहां पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 27 हजार 524 हो गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हो गई।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 738 हो गई है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 25 मौतें हुई हैं। शहर में कोरोना से अब तक कुल 621 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई के हॉट स्पॉट धारावी में एक दिन में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है। धारावी में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1061 हो गई है। धारावी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 9 लोगों की जान गई है।