नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। हालांकि रोजोना सामने आने वाले नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं। बीते दिनों की तुलना में यह लगभग 37 हजार कम है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार ने मामलों में कमी देखी गई है। यह ट्रेंड थोड़ी सी राहत देने वाली है। आपको बता दें कि 3,29,379 मरीजों के साथ भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले 2,29,91,927 हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों में गिरावट के अलावा एक्टिव केस में कमी भी राहत देने वाली है। देश में बीते 24 घंटे में 3,55,745 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 1,90,21,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 3877 मरीजों की जान चली गई है। इसके साथ ही अब तक 2,50,025 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई है। अभी राज्य में 5,90,818 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 549 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76,398 हो गया है। अभी तक कुल रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो यह संख्या 44,69,425 हो गई है। बीते एक दिन में 61,607 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी और पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चैबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई। संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आयी और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी।

Previous articleगर्मी में इस प्रकार रखें बालों का ध्यान
Next articleटीकरी बॉर्डर पर महिला प्रदर्शनकारी से रेप के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा की सफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here