नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी जारी है। रविवार को 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। इसी के चलते कई जगह कई प्रकार की पाबंदियां लागू की गई हैं। दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है। वहीं देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं।
-उद्धव आज लेंगे महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला
रविवार सायं 5 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड टास्क फोर्स की बैठक करने वाले हैं। शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के साथ की गई बैठक के बाद उन्होंने पूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि फैसला रविवार को टास्क फोर्स की बैठक में लिया जाएगा।
-आज से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार से 14 अप्रैल तक टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीका उत्सव की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रविवार 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। यह उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है।
-ओडिशा ने किया छत्तीसगढ़ बॉर्डर सील
ओडिशा ने कोरोना के मामलों में उछाल के मद्देनजर शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ अपनी सीमा को सील कर दिया है। गोरखपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रविवार रात से शुरू होगा और 18 अप्रैल तक चलेगा। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं और अब कुल मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं।
-देश में 10 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। अभी तक 10,15,95,147 टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 35,19,987 खुराकें दी गई हैं। सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं। यहां 99,23,534 खुराकें दी जा चुकी है। इसके बाद राजस्थान में 95,65,308 टीके लगे हैं। वहीं गुजरात में 90,56,842 टीके लगे हैं।
रिकार्ड संख्या में सामने आए नए केस, 839 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। देश में कुल सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं। वहीं अभी तक 1,20,81,443 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है।

Previous articleकोरोना से निपटने को केजरीवाल सरकार सख्त
Next articleमॉब लिंचिंग में मृत बिहार के थानेदार का साथ छोड़कर भागने वाले सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here