अहमदाबाद| देश में पहली बार अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया गया है| अहमदाबाद के अंधजन मंडल में दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है| जहां एक दिन में 300 से 400 दिव्यांगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा| देश में पहली बार शुरू किए गए इस अभियान के तहत राज्यभर में दिव्यांग ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का लाभ ले सकेंगे| बता दें कि अहमदाबाद अपोलो होस्पिटल और सेल्बी होस्पिटल द्वारा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी और उसमें प्रति वैक्सीन रु. 1000 लिए जाते थे| लेकिन अब दिव्यांगों के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है और वह भी नि:शुल्क| अहमदाबाद के अंधजन मंडल में दिव्यांगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा| दूसरी ओर गुजरात में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है| शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 481 नए केस सामने आए थे और 1526 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था| जबकि 9 मरीजों की राज्य में मौत हो गई| अब तक राज्य में कोरोना से 9985 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 797734 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं| राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11657 रह गई है, जिसमें 11361 स्टेबल हैं और 296 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| राज्य में अब तक 286459 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है|

Previous articleसोनू सूद अब मजदूर की नवजात बेटी के दिल का ऑपरेशन कराएंगे
Next articleसीआईएल ने ई-नीलामी से खरीदे कोयले के ‎निर्यात को दी अनुम‎ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here